LIC का Q4 का नेट प्रॉफिट 18% घटकर 2,371 करोड़ हुआ

दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने लिस्टिंग के बाद पहली बार अपने नतीजे जारी किए हैं। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% घटकर 2371 करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2917.33 करोड़ रुपए था।

हालांकि इस तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आमदनी 18% बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए रही। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की आमदनी 1.22 लाख करोड़ रुपए थी। LIC ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। निवेशकों को 1.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। LIC ने 17 मई को अपना 21,000 करोड़ रुपए का IPO लॉन्च किया था। मार्केट में LIC के शेयर्स की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई थी। NSE पर LIC का शेयर 77 रुपए, यानी 8.11% नीचे 872 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं, BSE पर ये 867 पर पर लिस्ट हुआ था। IPO के इश्यू प्राइस से अब तक LIC के शेयरों का भाव 15% तक गिर चुका है। सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर करीब 21,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। आज शेयर बाजार के साथ ही LIC के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आज इसका शेयर 15.50 रुपए (+1.89%) बढ़कर 837.05 रुपए पर बंद हुआ। अच्छे रिजल्ट के बाद आने वाले दिनों में इसके शेयर में तेजी की उम्मीद है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker