शमिता शेट्टी-राकेश बापट के रिश्ते पर ट्रोलिंग का असर?
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहे राकेश बापट और शमिता शेट्टी लोगों को इतने प्यारे लगे कि इस कपल को बिग बॉस सीजन 15 में भी लाया गया। दोनों की प्यार भरी बातें और रोमांटिक अंदाज छोटे पर्दे पर खूब पसंद किए गए।
बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान ही इस बात पर मुहर लग गई थी कि राकेश बापट और शमिता शेट्टी का ये रिश्ता शो के बाहर भी जारी रहने वाला है और इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों शादी कर लें।
बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद कई मौकों पर शमिता और राकेश साथ नजर आए। शादी की खबरों के बीच.बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आती रहीं।
जब शमिता शेट्टी से पूछा गया कि इतना ज्यादा कयासबाजी क्या उनके रिश्ते को प्रभावित करती है तो एक्ट्रेस ने कहाए श्दुर्भाग्य से मेरे रिश्ते से जुड़ी हर चीज बाहर आती रही है क्योंकि हम कुछ वक्त के लिए पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर थे।
शमिता शेट्टी ने कहाए श्हमने कुछ फैन फॉलोइंग बढ़ाई और लोगों को हमें साथ में देखना बहुत पसंद है। लेकिन हांए ये बहुत मुश्किल है। जब दो लोग रिश्ते में होते हैं तो दोनों पर काफी दबाव होता है क्योंकि आपको लगता है कि आप पूरे वक्त अपने आप को एक्सप्लेन कर रहे हैं।
बहुत जज किया जाता है और ट्रोल किया जाता है जिसका सामना परिवार को भी करना पड़ता है। मैं उसके परिवार के लिए लड़ रही होती हूंए और मुझे ये पसंद नहीं। ये चीजें अवॉइड की जानी चाहिए।श्