राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव नहीं रुक सकता, पीएम मोदी पर केसीआर का काउंटर अटैक

दिल्लीः हैदराबाद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की परिवारवाद को लेकर की गई टिप्पणी पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर काउंटर अटैक किया। उन्होंने कहा, ” भाषणबाजी बहुत हुई। कोई भी खुश नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होगा। इसे कोई नहीं रोक सकता। आपको दो-तीन महीने में सनसनीखेज खबर मिलेगी।’

तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (केसीआर) काफी वक्त से केसीआर राज्यों का दौरा करके मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत फ्रंट को एकजुट करने में जुटे हैं। वे कई मौकों पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। केसीआर ही नहीं उनकी बेटी और एमएलसी कविता भी मोदी सरकार पर तीखे बयान छोड़ चुकी हैं। 

गुरुवार को हैदराबाद में पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परिवारवाद के बहाने केसीआर पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, ”परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं और प्रतिभाओं को देश की राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है। परिवारवाद उनके हर सपने को कुचलता है। उनके लिए हर दरवाजे को बंद करता है।” पीएम मोदी पर जवाबी हमला करते हुए केसीआर ने केंद्र पर आरोप लगाया, “उनसे कोई भी खुश नहीं है। कोई सुधार नहीं हुआ है। भाषण दिए जाते हैं लेकिन हमें अब बदलाव की जरूरत है।”

केसीआर की यह टिप्पणी बेंगलुरू में पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के साथ उनकी बैठक के तुरंत बाद आई। जिसमें उन्होंने देवेगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की थी। वहीं, देवेगौड़ा ने केसीआर संग बैठक के बाद ट्वीट किया, “तेलंगाना के माननीय मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज मेरे आवास पर मुझसे मुलाकात की। हमने राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। यह एक स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण बैठक थी।”

केसीआर ने कहा, माननीय देवेगौड़ा जी, हमारे बड़े नेता और कुमारस्वामी जी के साथ बैठक की। हमने राष्ट्रीय राजनीति के बारे में बात की। कर्नाटक की राजनीति के बारे में चर्चा की। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव होगा। इसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, भारत बदलेगा। बातचीत हमेशा होती है। लेकिन अब देश को भाषणों से ऊपर उठने की जरूरत है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker