केशव प्रसाद मौर्य पर विधानसभा में बुरे भड़के अखिलेश यादव, योगी ने किया बीच-बचाव

दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की बीच तीखी कहासुनी हुई.

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद मौर्य निशाना साधते हुए कह रहे थे, ”ये पाँच साल से सत्ता में नहीं थे और फिर पाँच साल सत्ता में नहीं रहेंगे. अब 2027 में चुनाव होगा और उसमें भी हारेंगे. अभी इस समय कोई भविष्य नहीं है. लेकिन सड़क किसने बनाई है, एक्सप्रेसवे किसने बनाया और मेट्रो किसने बनाई है; जैसे लगता है कि इन्होंने सैफई की ज़मीन बेचकर सबकुछ बनवाया था.”

केशव प्रसाद मौर्या की इस टिप्पणी पर विधानसभा में बैठे अखिलेश यादव आगबबूला हो गए. अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को जवाब देते हुए कहा, ”तुम अपने पिताजी से पैसे लाते हो बनाने के लिए. ये क्या बात है?”

अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर सदन में हंगामा होने लगा. हंगामे के बाद बीच बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए.

योगी ने कहा, ”हमारी सहमति-असहमति हो सकती है लेकिन असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. सदन की मर्यादा का ख़याल हमें रखना चाहिए. जब उपमुख्यमंत्री बोल रहे हैं तो बीच में उठकर धमकी देना ठीक नहीं है. माननीय नेता प्रतिपक्ष सबसे बड़े दल के नेता हैं और उन्हें असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker