अजब गज़ब : कंगाल श्रीलंका में भी भारत से सस्ता पेट्रोल डीजल
दिल्ली: संकटग्रस्त श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3% और डीजल में 38.4% का इजाफा किया है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 श्रीलंकाई रुपए (करीब 90.5 भारतीय रुपए) और डीजल 400 श्रीलंकाई रुपए (करीब 86 भारतीय रुपए) प्रति लीटर हो गई है। इसी के साथ यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। इससे पहले 19 अप्रैल को भी कीमतों में इजाफा किया था।
इस इजाफे के बाद भी श्रीलंका में भारत की तुलना भारत में पेट्रोल की कीमत करीब 97 रुपए और डीजल 90 के करीब बिक रहा है। केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। इससे पहले पिछले साल 3 नवंबर को भी सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी। ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 24.3% या 82 श्रीलंकाई रुपए और डीजल 38.4% या 111 श्रीलंकाई रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय स्टेट फ्यूल एनटिटी, सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (CPC) ने लिया। फ्यूल और एनर्जी मिनिस्टर कंचना विजेसेकारा ने कहा, कीमतों को रिवाइज करने के लिए कैबिनेट की और से अप्रूव किए गए फ्यूल प्राइसिंग फॉर्मूला के लागू किया गया है। प्राइस रिविजन में इंपोर्ट, अनलोडिंग, डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्ट और टैक्स शामिल हैं।