US मीडिया का दावा- जानबूझकर क्रैश कराया गया था चीनी विमान
दिल्ली: चीन के गुआंग्शी में इसी साल मार्च में हुए विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि चाइना ईस्टर्न जेट को जानबूझकर क्रैश कराया गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 123 यात्रियों समेत 9 क्रू मेंबर की मौत हो गई थी।
घटनास्थल से बरामद फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को एनालिसिस के लिए अमेरिका भेजा गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि प्लेन के मलबे से बरामद किए गए एक ब्लैक बॉक्स की जांच करने से पता चला है कि कॉकपिट में घुसकर किसी ने जानबूझकर जेट को क्रैश कराया हो। इधर, एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी का कोई संकेत नहीं मिलने के बाद पायलट्स के कार्यों की जांच की गई। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट MU 5735 ने 21 मार्च दोपहर सवा एक बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। ये फ्लाइट 3 बजे गुआंगझोऊ तक पहुंचनी थी। प्लेन दो मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया। 563 किमी/घंटे की रफ्तार से पहाड़ों से टकराकर क्रैश हुआ। उड़ान भरने के 71 मिनट बाद ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया। लैंड करने से 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया था।