सहायक व पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक के 76 पदों पर भर्ती के लिए गुरुवार को आवेदन मांगा है। आवेदन शुक्रवार से 15 मई तक लिए जाएंगे।
इसके लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले ही पात्र होंगे। इसमें लखनऊ के नियंत्रण वाले प्रवर वर्ग सहायक के 11 पद, अवर वर्ग सहायक के 20 पद व खाद्य रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद हैं।
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी और अंतिम तिथि 15 मई है। आवेदन में संशोधन की तिथि 19 मई रखी गई है।
आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य किसी तरह के आवेदन स्वीकार नही होंगे। आवेदन संबंधी सभी जानकारियां वेबसाइट पर दी गई हैं।
सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आरक्षण व्यवस्था के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।