कर्नाटक कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव , बोम्मई बोले- फैसला दिल्ली में होगा
दिल्ली: कर्नाटक में कैबिनेट फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं। राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने भी कैबिनेट में फेरबदल के संकेत दिए हैं। बोम्मई ने सोमवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में कर्नाटक के संबंध में एक विशेष बैठक करेंगे। बोम्मई ने कहा कि बैठक के बाद कर्नाटक मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल पर निर्णय लेने के लिए मुझे दिल्ली बुलाया जाएगा।
बता दें कि नड्डा रविवार को विजयनगर जिले के होसपेट में राज्य भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे। वह हम्पी में विभिन्न मंदिरों और विश्व धरोहरों और पुरातात्विक स्थलों का दौरा करेंगे। बोम्मई ने पत्रकारों से कहा, ‘नड्डा जी ने कहा है कि दिल्ली जाने के बाद वह कर्नाटक को लेकर एक स्पेशल मीटिंग करेंगे। इस बैठक के बाद वह बताएंगे और मुझे दिल्ली बुलाएंगे।’ यह पूछे जाने पर कि यह विस्तार होगा या फेरबदल? उन्होंने कहा कि आलाकमान के साथ बैठक के बाद दिल्ली में इस पर फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव बाद कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं। कुछ विधायक अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नए चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका देने के लिए वकालत कर रहे हैं।