गोवा में धर्मांतरण पर सीएम प्रमोद सावंत ने लोगों से कहा सतर्क रहने की जरुरत
दिल्लीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य के लोगों से धर्मांतरण को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने साथ ही परिवारों को भी चौंकन्ना रहने की सलाह दी है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपनी सरकार बरकरार रखने में सफलता हासिल की है। 40 सीटों वाले गोवा में पार्टी ने 20 सीटें अपने नाम की थी। इसके बाद कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी पार्टी को समर्थन दिया था।
शुक्रवार को कुडनेम मंदिर के स्थापना समारोह में पहुंचे सावंत ने कहा, ‘एक बार फिर धर्म पर हमला हो रहा है। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। हमने देखा है कि गोवा के कई हिस्सों में लोग धार्मांतरण की ओर जा रहे हैं। अलग-अलग चीजों का फायदा उठाकर कि कोई गरीब है, कोई संख्या में कम है, कोई पिछड़ा हुआ है, किसी के पास भोजन या नौकरी नहीं है। इस तरीके से लोगों को ले जाया जा रहा है। हम कहते हैं कि गलती से ऐसे हालात में कोई धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार कभी भी धर्मांतरण की अनुमति नहीं देती, लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि लोगों को सतर्क रहना जरूरी है… गांवों में मंदिर ट्रस्ट को सतर्क रहना जरूरी है, परिवारों को सतर्क रहना जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ’60 साल पहले (गोवा में पुर्तगाल शासन) हमने कहा था देव, धर्म अनी देश और इसी भावना के साथ आगे बढ़े थे। अगर हमारे भगवान सुरक्षित हैं, हमारा धर्म सुरक्षित है और अगर हमारा धर्म सुरक्षित है, हमारा देश सुरक्षित है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए लोग अपने देवताओं के साथ भागकर गोवा आए थे। लेकिन बीते 60 सालों में कई परिवारों ने उन जगहों पर जाने की कोशिश की है, जहां से वे विस्थापित हुए थे। उन्होंने अपने देवताओं को खोजने की कोशिश की है। उन परिवारों ने एक बार फिर अपने भगवानों और संस्कृति को दोबारा स्थापित करने की कोशिश की है, जो पुर्तगाल के शासन में तबाह हो गए थे।’ 31 मार्च को अपने बजट में सावंत ने कहा था कि राज्य सरकार ने पुर्तगाल शासन में तबाह हुए मंदिरों के पुनरुद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।