IPL 2022 में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया
दिल्ली: IPL 2022 के 24वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया है। RR के सामने मैच जीतने के लिए 193 का टारगेट था, लेकिन टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। गुजरात के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल ने 3-3 विकेट चटकाए।
गुजरात की 5 मैचों में ये चौथी जीत रही। इस जीत के साथ ही GT 8 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की 5 मैचों में ये दूसरी हार है। इससे पहले गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 192 रनों का स्कोर बनाया था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 87 रन की पारी खेली और टॉप स्कोर रहे। RR की ओर से रियान पराग, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन ने 1-1 विकेट लिया। मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने कमाल का खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहले उन्होंने बल्ले से नाबाद 87 रन की पारी खेली, उसके बाद 1 विकेट भी चटकाया। हार्दिक ने अपनी शानदार फील्डिंग से RR के कप्तान संजू सैमसन को रन आउट भी किया।