अमित शाह ने भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों का किया आह्वान
दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मौजूदा समय देश के विकास के लिए अमृत काल है। ऐसे में सभी लोगों को पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है, ताकि देश को विश्व गुरु का गौरव फिर से दिलाया जा सके। उन्होंने अमृत काल के अगले 25 वर्षों को देश के विकास के लिए अहम बताया। कहा कि यदि इस मौके पर हर नागरिक एक-एक ही संकल्प ले तो 130 करोड़ संकल्प देश को महान बनाएगा। देश की गिनती दुनिया के विकसित देशों में होने लगेगी।
गृह मंत्री शाह मंगलवार को आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव आयोजनों को लेकर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। शाह आजादी के अमृत महोत्सव आयोजनों के अमल को लेकर बनाई गई राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में लोगों की भागीदारी कैसे बढ़ाई जाए, इस दिशा में काम करें। नई पीढ़ी को आजादी के संघर्षो और देश के साथ जोड़ने का यह एक सुनहरा मौका है। अपने-अपने राज्य में कुछ ऐसे स्थानों को विकसित करें, जो नई पीढ़ी की चेतना का केंद्र बने। उन्होंने दिल्ली में लाल किले को दिए गए नए स्वरूप का भी जिक्र किया और सभी से कहा कि वे वहां देखकर आएं।