अप्रैल में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई राकेश झुनझुनवाला की दौलत
दिल्ली: दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला को अप्रैल के उतार-चढ़ाव भरे बाजार में तगड़ा झटका लगा है। अप्रैल में अभी तक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वैल्यू में करीब 1100 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध डेटा के हवाले से कही गई है। हालिया शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 35 लिस्टेड कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है। 13 अप्रैल 2022 (बुधवार) के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू 32,667 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही के आखिर में पोर्टफोलियो के वैल्यू 33,754 करोड़ रुपये थी। यानी, झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो की वैल्यू में 1084 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। राकेश और रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में 31 दिसंबर 2021 के डेटा के मुताबिक 5.1 फीसदी हिस्सेदारी है। टाइटन कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 3 फीसदी की गिरावट आई है। टाइटन में राकेश और रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी की वैल्यू 11,106.90 करोड़ रुपये है।
टाटा मोटर्स में बिग बुल की हिस्सेदारी दिसंबर 2021 तिमाही के आखिर में 1.2 फीसदी थी। इस महीने कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। राकेश झुनझुनवाला के पास 1698.20 करोड़ रुपये के टाटा मोटर्स के शेयर हैं। झुनझुनवाला के पास 31 दिसंबर 2021 के डेटा के मुताबिक 5.5 फीसदी हिस्सेदारी रही, उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू 1,339 करोड़ रुपये है। अप्रैल में क्रिसिल के शेयरों में 2.5 फीसदी का उछाल आया है।