2 साल में 30% बढ़ी GDP, बेरोजगारी 15% घटी

दिल्ली: आज से ठीक 2 साल पहले देश में पहली बार देशव्यापी लॉकडाउन लगा था, तब हमारी GDP गर्त में पहुंच गई थी। सेंसेक्स साल के न्यूनतम स्तर पर चला गया था। बेरोजगारी व महंगाई दर चरम पर थी। मगर राहत की बात ये है कि हमने दो साल में ही उम्मीद से बेहतर रिकवरी हासिल कर ली। GDP अपने सबसे निचले स्तर से 30% तक सुधर चुकी है। बेरोजगारी दर भी 15% तक घट गई। सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर को छूने के बाद अब लॉकडाउन के समय से करीब 31 हजार अंकों की बढ़त ले चुका है।

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर बताया कि देश के इतिहास में पहली बार निर्यात 400 अरब डॉलर (30.6 लाख करोड़ रु.) के पार चला गया है। 2021 में यह करीब 300 अरब डॉलर (22.9 लाख करोड़ रु.) था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker