मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी देखी द कश्मीर फाइल्स फिल्म, कहा भाजपा भ्रम फैला रही
दिल्लीः कश्मीरी पंडितों पर बनी बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए आज कांग्रेस नेता भी सिनेमाघर पहुंचे। मगर उन्होंने यहां सिनेमाघर के सामने 1990 की तत्कालीन वीपी सिंह सरकार के साथ अटलबिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लेकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किए हैं।
चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर मची राजनीतिक जुबानी जंग के बीच आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने सिनेमाघर में फिल्म को देखा। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद शर्मा ने कहा है कि भाजपा भ्रामक बातें फैला रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों का कश्मीर से पलायन हुआ तब कांग्रेस विपक्ष में थी।
कांग्रेस नेताओं ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी लेकिन कश्मीरी पलायन के वक्त कौन सरकार में था, यह बताने के लिए वे अपने साथ दो तस्वीरें लेकर पहुंचे थे। इन तस्वीरों में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह के साथ अटलबिहारी बाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी दिख रहे हैं तो एक अन्य फोटो में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोह्म्मद सईद से प्रधानमंत्री मोदी गले मिलते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सिनेमाघर के सामने फोटो उतरवाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।