समस्तीपुर होकर चलेगी दरभंगा-शालीमार तथा टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन

दिल्लीः होली के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए तथा टाटा से छपरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 02827/02828 शालीमार-दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट 16 मार्च को शालीमार से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 

वापसी में 02828 दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट 17 मार्च को दरभंगा से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.15 बजे शालीमार पहुंचेगी। यह स्पेशल संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट 16 मार्च को शालीमार से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी।

08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को छपरा से रात के 00.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 16.00 बजे टाटा पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker