जाने कौन है इल्कर अइसी जो बनेंगे एयर इंडिया के नए MD

दिल्ली: इल्कर अइसी एक तुर्की बिजनेसमैन हैं। आयसी का जन्म 1971 में इस्तांबुल में हुआ था। वह बिल्केंट विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग के 1994 के पूर्व छात्र हैं। अइसी 1994 में तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के सलाहकार थे। इसके अलावा उन्होंने 2015 से 2022 तक तुर्की एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में काम किया। इल्कर अइसी ने इस्तांबुल महानगर पालिका में कई पदों पर भी काम किया है। उन्होंने 2005 से 2011 तक कई बीमा कंपनियों के सीईओ के रूप में भी कार्य किया। जनवरी 2011 में, उन्हें तुर्की के प्रधान मंत्रालय निवेश सहायता और संवर्धन एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

सालों से नुकसान कमा रही एयर इंडिया की एक खराब छवि बन चुकी है कि ये देरी से चलती है और साथ ही खराब सेवा देती है। वर्तमान में भारतीय एयरलाइन का करीब 57 फीसदी मार्केट शेयर इंडिगो के पास है। ऐसे में कॉम्पटीशन से निपटने के लिए अइसी को टाटा ग्रुप के साथ मिलकर नई स्ट्रेटेजी बनानी होगी। एयर इंडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती ग्रुप के लिए एक नया ‘विजन, मिशन और स्ट्रैटजी’ बनाने की है। यह अलग मॉडल, डबलिंग रूट्स में कटौती, सर्विसेज और मार्केट्स और विभिन्न ग्रुप्स के कर्मचारियों की हैंडलिंग के साथ एक नए एयरलाइन सिस्टम को डिफाइन करेगा। साथ ही अइसी के सामने ये भी चुनौती रहगी कि वो ‘एयर इंडिया’ के घाटे को खत्म करने में टाटा ग्रुप की मदद करेंगे ताकि भविष्य में एयर इंडिया से टाटा ग्रुप को फायदा हो सके। एयर इंडिया में 2012 में करीब 27 हजार कर्मचारी थी, जिनकी संख्या अब घटकर 13,500 के करीब आ गई है। इल्कर अइसी ने कहा, “मैं आइकॉनिक एयरलाइंस को लीड करने और टाटा ग्रुप से जुड़ने के लिए काफी खुश हूं। हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग करेंगे और दुनिया में इसे बेस्ट एयरलाइंस बनाने की कोशिश करेंगे।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker