नए शिखर पर सेंसेक्स-निफ्टी
शेयर बाजार अब एक और नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स 337 अंकों की उछाल के साथ रिकॉर्ड 60661 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 138 अंक चढ़कर 18,130.15 के रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी टॉप गेनर में टाटा मोटर्स के शेयरों पंख लग गए हैं। आज TATAMOTORS 18.26 फीसद की उछाल के साथ 497.70 रुपये पर पहुंच गया है।
शेयर बाजार की शुरुआत आज रिकॉर्डतोड़ हुई है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 335.6 अंक उछल कर अब तक के ऑल टाइम हाई 60,619.91 के स्तर से खुला।
वहीं निफ्टी ने भी रिकॉर्ड 18000 के ऊपर से आज के कारोबार की शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 221.13 अंक चढ़कर 60,505.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 74.25 (0.41%) अंक ऊपर 18,066.20 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में आज भी टाटा मोटर्स के शेयर हैं।
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 9.99 फीसद की उछाल देखी जा रही है। इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाटा कंज्यूमर के शेयर थे।
अगर टॉप लूजर की बात करें तो ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, हिन्डाल्को और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक्स थे।