रंगदारी मामले में असम से एक संदिग्ध गिरफ्तार
रंगदारी मामले की जांच में जुटी समस्तीपुर पुलिस ने असम से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर लाने के बाद पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
उसे पूछताछ के लिए पटना एसटीएफ की टीम भी समस्तीपुर आयी हुई है। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान असम के मोजाबाड़ी जिला के मडगांव गांव निवासी दिलवर हुसैन के रूप में की गयी है।
इस संबंध में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि रंगदारी मामले में पुलिस टीम ने असम से उसे गिरफ्तार कर समस्तीपुर लाया है।
उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 325 सिम व चार मोबाइल सेट बरामद किये गए हैं। उससे समस्तीपुर में रंगदारी मांगे जाने के मामले में पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों मुसरीघरारी व ताजपुर थाना क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने मुसरीघरारी में एक किराना व्यवसायी की उसकी दुकान में घुस कर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में रंगदारी मांगे जाने के मोबाइल की वायस रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी।
किराना व्यवसायी की हत्या के बाद कुछ व्यवसायियों ने डर के मारे अपराधियों को रंगदारी में मांगी गयी राशि भी पहुंचायी है। रंगदारी मांगे जाने के मामले की जांच में समस्तीपुर की पुलिस जुटी हुई है। इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है।