दशहरा रैली का आयोजन नहीं करेगी शिवसेना
शिवसेना इस साल भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली आयोजित नहीं करेगी। हालांकि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ यहां एक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
शिवसेना पार्टी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि यह आयोजन पार्टी के विकास से जुड़ा एक प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रम है, जो 15 अक्टूबर को मुंबई के षणमुखानंद हॉल में होगा और इसे मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे। 3,000 सीटों वाले इस सभागार में 50 प्रतिशत दर्शकों को बैठने की अनुमति होगी।
यह लगातार दूसरी बार है, जब शिवसेना कोरोना महामारी के चलते दशहरा कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है। इससे पहले हर वर्ष शिवसेना की तरफ से प्रतिष्ठित शिवाजी पार्क मैदान में दशहरे का भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है।
हालांकि पिछले वर्ष शिवाजी पार्क के सामने सावरकर सभागार में महज 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी में बैठक हुई थी.
बता दें कि शिवसेना की स्थापना दिवंगत बाल ठाकरे ने 19 जून 1966 को की थी। तब से हर साल शिवाजी पार्क में दशहरे का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है।
दिवंगत बाला साहेब ठाकरे (मृत्यु से पहले) रैली को संबोधित करते थे। उसके बाद उनके बेटे और मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम में लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।