42947 रुपये हुआ 22 कैरेट गोल्ड का भाव
सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी गुरुवार को दोनों धातुओं की चमक बढ़ी है।
24 कैरेट सोने में वैसे तो आज मामूली तेजी आई है, हालांकि चांदी करीब 500 रुपये महंगी हुई है। आज 24 कैरेट सोना 40 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 46885 रुपये पर पहुंच गया है।
यानी अगर इसमें 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो यह करीब 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाएगा। चांदी का हाजिर भाव बुधवार के मुकाबले 494 रुपये प्रति किलो चढ़कर 61078 रुपये हो गया है।
अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 9369 रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14930 रुपये टूट चुकी है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार के बंद भाव के मुकाबले गुरुवार को 18 कैरेट सोना जहां 30 रुपये महंगा होकर 35164 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 40 रुपये चढ़कर अब 46697 रुपये पर पहुंच गया है।
जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 42947 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 27428 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।
इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।