‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस कृति सेनन के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। दोनों सितारे अब फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में एक साथ नजर आएंगे, जिसका टीजर कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आया है।
दरअसल कुछ देर पहले ही ‘हम दो हमारे दो’ का टीजर रिलीज किया गया है। टीजर की शुरुआत में स्त्री, लुका छुपी, बाला और मिमी का जिक्र होता है।
फिर परेश रावल की आवाज के साथ सवाल पूछा जाता है- ‘अब हमारा हीरो क्या करेगा?’ इसके बाद स्क्रीन पर कृति नजर आती हैं, जो राजकुमार से कहती हैं- ‘अपने मम्मी पापा को घर ले आना, बात खत्म करनी है, लाइफ शुरू करते हैं।
‘. हम दो हमारे दो के टीजर में इसके बाद परेश रावल कहते सुनाई देते हैं- ‘अब हीरो गोद लेगा, किसे मम्मी और डैडी को।’ इसके बाद फिल्म के कुछ अन्य सीन्स और कलाकारों को दिखाया जाता है।
टीजर के आखिर में बताया जाता है कि फिल्म दिवाली के खास मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
बता दें कि फिल्म हम दो हमारे दो में एक ओर जहां राजकुमार राव और कृति सेनन की जोड़ी बनेगी तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। याद दिला दें कि इससे पहले राजकुमार और कृति की जोड़ी फिल्म बरेली की बर्फी में नजर आई थी।