अल्पसंख्यक किसी के बहकावे में न आएं

बांदा,संवाददाता। सपा अल्पसंख्यक सभा की बैठक में 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति तय की गई। जिला कार्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष मुशीर अहमद फारुकी ने कहा कि अल्पसंख्यक किसी के बहकावे में न आएं।

पार्टी उम्मीदवारों को जिताकर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए एकजुट हो जाएं। उपाध्यक्ष अब्दुल मुईद सिद्दीकी (इजहार) ने कहा कि ओवैसी के बहकावे में न आकर एकजुट होकर सपा के लिए वोट करना है।

पूर्व जिला सचिव कुदरत उल्ला ने कहा कि समाज में भाईचारा कायम रखकर फिरका परस्त ताकतों को जवाब देना है। संचालन अबरार अहमद फारुकी ने किया।

नासिर खां, ओम नारायण त्रिपाठी विदित, सत्तार अली, हफीजुल इस्लाम आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। कई अल्पसंख्यक युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शाहिद बेग (चांद), बाबू खां, रज्जब खां, यूसुफ मंसूरी, रशीद अली, सिराजुल खां, इब्राहीम खां, कामिल, दिलशाद, नीलम गुप्ता, इश्त्याक अली, जुबैर अकील, शारिक खां, मोहसिन खां, सादिक अली, हसीब खां, अली खां, आरिफ उर्फ रानू, सब्बर रिजवी, मंसूर कामिल, शालू हैदर, अनवर खां, हफीज, मोहसिन खां आदि उपस्थित रहे।

सपा जिला कार्यालय में गुरुवार को अधिवक्ता सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव का जोरदार स्वागत हुआ। समीक्षा बैठक में कहा कि अधिवक्ता शिक्षित व जागरुक होता है।

किसान, मजदूर, नौजवानों के हित के लिए एक होकर भाजपा के खिलाफ लडने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत से जुटने को कहा।

जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अभिलाष यादव, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष मुशीर अहमद फारुकी, भूपत यादव, अशोक श्रीवास, प्रदीप जडिया, नंदकिशोर यादव, वीरेंद्र गुप्ता, मुलायम यादव, कुतैबा जमां, सोनेलाल पटेल, अवध पटेल, राकेश राजपूत, रोहित राज, नासिर खां, अब्दुल मुईद सिद्दीकी, राजन चंदेल, पुरुषोत्तम यादव, अवध बिहारी यादव आदि उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker