कोरोना काल में निवेशकों की बदली किस्मत
कोरोना काल में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है और इसी का नतीजा है कि सेंसेक्स पहली बार 60,000 अंक के पार पहुंच गया है।
वहीं, निफ्टी भी 18 हजार के रिकॉर्ड स्तर को टच करने के बेहद करीब है। इस तेजी की वजह से कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके स्टॉक सिर्फ एक साल के भीतर कई गुना बढ़ गए हैं।
पिछले साल सितंबर में हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी की भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के महीने में शेयर का भाव 340 रुपए के स्तर पर था।
बीते जुलाई महीने में शेयर का भाव 1,580 रुपए के स्तर तक पहुंच गया। इस हिसाब से करीब 5 गुना तक शेयर का भाव बढ़ चुका है। अभी ये 1385 रुपए के स्तर पर है।
कंपनी का मार्केट कैपिटल 20,340 करोड़ रुपए है। आईटी सेक्टर की कंपनी Persistent Systems ने बीते एक साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।
16 सितंबर 2020 को कंपनी का शेयर एनएसई पर 1166 रुपये का था, जो अब 3,500 रुपये पर पहुंच चुका है। कहने का मतलब ये है कि एक साल के भीतर 200 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अडानी समूह की इस कंपनी का शेयर भाव एक साल पहले 190 रुपए पर था, जो अब 1420 रुपए पर है। एक साल में इस कंपनी के प्रति स्टॉक से निवेशकों ने 1200 रुपए तक की कमाई की है। कंपनी का मार्केट कैपिटल भी 1 लाख 56 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है।