भोजपुर में वोटर की हार्ट अटैक से मौत
बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदाता शाम के 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन दिख रही है।
जितिया पर्व के बावजूद बड़ी संख्या में महिला मतदाता लाइन में खड़ी नजर आईं। एक-दो जगह पर ईवीएम में आई खामी के कारण मतदान की प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित रही।
वहीं गया जिले में मतदान करने जा रहे मुखिया उम्मीदवार, उनके परिवार और अन्य वोटर्स के साथ मारपीट की गई।
इसके अलावा हाजीपुर सदर के हिलालपुर में एसपी मनीष और अन्य पदाधिकारी एक मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
इसी बीच मोतिहारी में बोगस वोटिंग रोकने के लिए पहुंची पुलिस के साथ मारपीट की गई है। भोजपुर में हार्ट अटैक आने से एक वोटर की मौत हो गई है।