24 रोटी और आधा किलो मक्खन खाते थे गोविंदा
द कपिल शर्मा शो का एक नया ‘अनसेंसर्ड’ एपिसोड सामने आया है। यह ‘अनसेंसर्ड’ एपिसोड उसी एपिसोड का हिस्सा है , जिसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा मेहमान बनकर शामिल हुए थे।
हमेशा की तरह होस्ट कपिल शर्मा ने इनसे कई सवाल पूछे, जो कैलोरीज और खाने से संबंधित था। इसका जवाब देते हुए गोविंदा ने कई मजेदार खुलासे किये।
इस पर उनकी वाइफ सुनीता को रहा नहीं गया और उन्होंने अपने पति की खाने की खुराक के बारें में सभी के सामने पोल खोल दी।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा , गोविंदा-सुनीता से कहते हैं कि मैं आपसे एक ‘आर्ट ऑफ आर्गुमेंट फ्री लाइफ’ सेगमेंट पर कुछ सवाल करूंगा।
कपिल, गोविंदा से पूछते हैं-आप सुनीता की पांच खुबियों के बारें में बताए? इस पर गोविंदा कहते हैं कि मुझे इनकी शॉर्ट ड्रेस से बड़ी प्राब्लम थी।
वह कहते हैं -जब ये मेरे सामने छोटी ड्रेस पहनकर सामने आती थीं तो मैंने कभी नहीं सोचा था ये। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने गायत्री मंत्र का 24 लाख बार और महामृत्युंजय मंत्र का 50 लाख बार जाप किया।
मैं हर दिन तीन-चार घंटे प्रार्थना करता, मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। इसपर सुनीता ने खुद को ‘बांद्रा गर्ल’ बताती और गोविंदा को ‘विरार’ का रहने वाला कहती हैं।
सुनीता की इस बात पर गोविंदा मजेलेते हुए कहते हैं -बांद्रा की सांद्रा। गोविंदा की इस बात सब हंसने लगते हैं।