वेंकटेश अय्यर के क्रिकेटर बनने में है सौरव गांगुली का बड़ा योगदान
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को वेंकटेश अय्यर के रूप में एक नया स्टार बल्लेबाज मिल गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में केकेआर ने अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और इस खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट को बिल्कुल निराश नहीं किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बाद वेंकटेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश ने 53 रनों की पारी खेली और मैच के बाद बताया कि कैसे उनके क्रिकेटर बनने के पीछे सौरव गांगुली का बड़ा हाथ रहा है।
केकेआर की ओर से वेंकटेश और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर मुंबई इंडियंस के मजबूत बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दी। आईपीएल की वेबसाइट पर मैच के बाद का इन दोनों के बीच बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है।
जिसमें वेंकटेश ने कहा, सच कहूं तो केकेआर पहली फ्रेंचाइजी टीम थी, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था, वह भी सौरव गांगुली की वजह से। वह शुरुआत में इस टीम के कप्तान थे, तो जब मुझे केकेआर टीम में चुना गया, तो यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा था। मुझे केकेआर ज्वॉइन करने पर काफी अच्छा स्वागत मिला था।
उन्होंने आगे कहा, मैं दादा का बहुत बड़ा फैन हूं, उनके लाखों फैन्स हैं पूरी दुनिया में और मैं उनमें से एक हूं। मेरे प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है।
मैं जब छोटा था, तब दाएं हाथ से बल्लेबाजी किया करता था, लेकिन मैं बिल्कुल दादा की तरह खेलना चाहता था, जैसे वह छक्का लगाते थे, जिस तरह से वह बैटिंग और बॉलिंग करते थे। उनका मेरी लाइफ पर बड़ा प्रभाव रहा है और मैं इसके लिए थैंकफुल हूं।