नैनीताल घूमना हुआ अब और मंहगा

नैनीताल की सैर अब आपकी जेब और ज्यादा ढीली कराएगी। बढ़ती महंगाई के कारण होटल और रेस्तरां में खाना-पीना, रोप-वे की सवारी तक के लिए पर्यटकों को 20 से 30 फीसदी तक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

पर्यटक स्थलों की सैर कराने वाली टैक्सी सेवा के दाम तीन से चार सौ रुपये तक बढ़ गए हैं। झील दर्शन का पैकेज भी चार हजार रुपये तक पहुंच गया है। 

पहले नैनीताल दर्शन 1200 से 1400 रुपये में होते थे, लेकिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते संचालक 1800 से 2200 रुपये तक भी वसूल रहे हैं।

इसी तरह कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नैनीताल से स्नो व्यू तक रोप-वे का किराया 230 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया है।

केव गार्डन घूमने के लिए भी अब 60 की जगह 100 रुपये देने होंगे। कई रेस्तरां संचालकों का कहना है कि गैस, पेट्रोल, डीजल के साथ सब्जियां, खाद्य तेल से लेकर हर चीज महंगी है। ऐसे में दाम बढ़ाना मजबूरी है। 

कहां-कितनी वृद्धि 
सेवा                       पहले    अब
छोटी गाड़ी से सैर    1200    1800 
रोप-वे शुल्क            230     300 
केव गार्डन का शुल्क  60      100

होटल किराए में थोड़ी राहत: पर्यटकों के लिए राहत की बात ये है कि नैनीताल के होटलों में कमरों के किराए में 2019 के बाद से इजाफा नहीं हुआ है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker