सोनू सूद ने 20 करोड़ टैक्स चोरी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी , जानिये क्या बोले सोनू

दिल्ली: सोनू सूद कोरोना काल में जरूरतमंदों की लगातार मदद करने की वजह से सुर्खियों में रहे। बीते दिनों उन पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी ने सबको चौंका दिया। विभाग ने सोनू सूद के छह ठिकानों पर छापेमारी की थी और दावा किया कि उन्होंने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है। अब इन आरोपों पर सोनू सूद ने पहली बार अपना पक्ष रखा है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।’ आगे अपने पोस्ट में सोनू लिखते हैं कि ‘आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है। यह समय करेगा। मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया हर कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।’

बता दें कि आयकर विभाग ने सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी मामले में मुंबई, नागपुर, जयपुर सहित 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker