चार पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद

0-पुलवामा जिले में पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से पिस्तौल सहित कई हथियारों की बरामदगी हुई है. पुलिस और सेना ने एक संयुक्त तलाशी अभियान में पुलवामा जिले के तेलंगम गांव से चार पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.


पुलवामा में ही मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था. जिले के राजपोरा चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया, जिसमें 3 नागरिक घायल हो गए थे.

दरअसल पुलवामा शहर के राजपोरा चौक के पास आतंकवादियों द्वारा एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड फेंके जाने से तीन नागरिक घायल हुए थे.

एक अधिकारी ने जानकारी दी थी कि संदिग्ध आतंकवादियों ने शहीद पार्क के पास एक पुलिस वाहन की ओर ग्रेनेड फेंका, हालांकि यह ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया.


जम्मू कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑलआउट का इस साल भी व्यापक असर देखने को मिला है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल अगस्त तक न केवल जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या में गिरावट आई है बल्कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल सुरक्षाबलों ने रिकॉर्ड संख्या में आतंकियों का सफाया किया है.

हालांकि आतंकी हमलों में कश्मीर मे इस साल कई पुलिस आधिकारी और नेता मारे भी गए हैं.
घाटी में आतंकी तंजीमो में शामिल होने वाले युवाओ की संख्या में गिरावट हुई है.

इस साल अभी तक 79 आतंकी समूहोम के युवाओं की भर्ती हुई है जबकि पिछले साल 166 युवा आतंक की राह पर चले गए थे.

वही ऑपरेशन के दौरान दो आतंकियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया और दर्जन भर से ज्यादा नौजवान मुख्यधारा में अब तक शामिल हो चुके हैं. जम्मू कश्मीर में साल 2021 अगस्त के अतं में पत्थरबाजी में भारी गिरावट हुई है अगर कहें तो प्रदेश में पत्थरबाजी की घटना ना के बराबर हुई है.

आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय सेना पाकिस्तान की हर एक नापाक साजिश को नाकाम कर रहे हैं. इस साल एलओसी पर घुसपैठ करने में विफल रहे करीब 6 के करीब आतंकी मारे गए हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker