अगस्त में 8.4 अरब डॉलर के 219 सौदे हुये
नयी दिल्ली ,14 सितंबर । भारतीय कंपनियों ने इस वर्ष अगस्त में 8.4 अरब डॉलर के 219 सौदे किये हैं जो वर्ष 2005 के बाद किसी एक महीने में हुये सौदे में सबसे अधिक है।
ग्रांट थोर्टान की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी इच्टिी और वेंचर कैपिटल कंपनियों ने 7.6 अरब डॉलर के 182 सौदे किये हैं।
इस वर्ष अब तक 11 सौसे अरब डॉलर की श्रेणी में हुयी और 102 सौदे 10 करोड़ डॉलर से अधिक के रहे हैं।