दुर्ग-जम्मूतवी के मध्य साप्ताहिक सुफा स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी

0-पहले फेरे के लिए ट्रेन में 60 से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में
रायपुर। कोविड-19 संक्रमण के चलते दुर्ग-जम्मूतवी के मध्य बंद सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन एक बार फिर 14 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है।

इस ट्रेन के परिचालन शुरू होने से दुर्ग से जम्मूतवी और जम्मूतवी से दुर्ग तक आने वाले यात्रियों में खुशी देखी जा रही है।

इस ट्रेन के पहले फेरे के लिए ही रिजर्वेसन न केवल हाउस फुल हो गई है, बल्कि 60 से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में भी है।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाऑ एवं मांग को ध्यान में रखते हुये 08549/ 08550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 सितंबर से प्रारम्भ किया जा रहा है जिसका परिचालन प्रारंभिक तिथि से आगामी सूचना तक चालू रहेगा।

गाड़ी संख्या 08549 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी। यह गाड़ी दुर्ग से 12.15 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रायपुर 13.43 बजे भाटापारा 14.45 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन बुधवार को 18.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

  इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08550 जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को छूटेगी। 16 सितम्बर से जम्मूतवी से 04.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे पेंड्रा रोड, 08.00 बजे बिलासपुर, 08.53 भाटापारा, 09.55 रायपुर, 11.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इसी गाड़ी में 06 एसी थ्री, 02 एसी टू , 01 एसी टू कम एसी थ्री,  07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 01 लगेज वाहन  तथा 03 सामान्य  सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी।

इस गाड़ी का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला कैंट, लुधियाना कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी स्टेशनों पर दिया गया हैं।

ज्ञात हो कि इस गाड़ी में केवल कन्फर्म टिकट रेल यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी। साथ ही यात्रियों को कोविड के सभी नियमो का कड़ाई से पालन करना होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker