इंग्लिश कप्तान जो रूट ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड

दिल्ली : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट को आईसीसी ने अगस्त महीने का बेस्ट प्लेयर चुना है। रूट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के बॉलर शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड के कप्तान ने 4 टेस्ट मैचों में की 7 पारियों में 94.00 की औसत से 564 रन बनाए, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे। बुमराह ने इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया था और वह 18 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। 

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ 180 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और नाबाद रहे थे। वहीं, इंग्लिश कप्तान ने ट्रेंट ब्रिज में लीड्स में भी सेंचुरी ठोकी थी। इसी शानदार फॉर्म के बूते जो रूट केन विलियमसन से टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज का ताज भी छीनने में कामयाब रहे थे। विमेंस क्रिकेट में आयरलैंड की एमियर रिचर्ड्सन ने बल्ले और गेंद दोनों से अपने धमाल मचाया और प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड पर कब्जा जमाया। रूट की कड़ी टक्कर दुनिया के दो दमदार तेज गेंदबाजों से थी, जिनको वह पछाड़ने में सफल रहे। अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 18 विकेट चटकाए थे । दूसरे टेस्ट में उन्होंने दस विकेट अपने नाम किए थे और यह कारनामा करने वाले पाकिस्तान के चौथे सबसे युवा गेंदबाज बने। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रद्द हो गया था। टीम इंडिया के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया के खेमे में डर का माहौल पैदा हो गया था और जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई और ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि पांचवें टेस्ट को बाद में रिशेड्यूल किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker