12वीं पास के लिए 1334 वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल (महिला , पुरुष व ड्राइवर ) के 1334 पदों पर भर्ती निकाली है। कुल रिक्त 1334 पदों में से 932 पद पुरुष कांस्टेबल, 311 महिला कांस्टेबल और 91 पद ड्राइवर (पुरुष) के हैं।

इच्छुक उम्मीदवार citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर 1 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2021 है। 

आयु सीमा 
जनरल – 18 से 25 वर्ष
एससी, एसटी – 18 से 27 वर्ष। 
ओबीसी  – 18 से 27 वर्ष। 
गोरखा – 18 से 27 वर्ष। 

योग्यता 
12वीं पास। 

वेतनमान – 5910-20200 + ग्रेड पे 1900/- 

शारीरिक मापतौल व शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा। सबसे पहले शारीरिक मापतौल परीक्षा होगी। जिसकी अच्छी लंबाई होगी, उसे अधिक मार्क्स मिलेंगे।

इसमें क्वालिफाई करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वालों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भी 15 मार्क्स दिए जाएंगे। 

फाइनल मेरिट हाइट, लिखित परीक्षा व डॉक्यूमेंट्स जांच के प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker