युवाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों के संतुलन के साथ बंगलादेश की टी-20 विश्व कप टीम घोषित
ढाका। युवाओं और अनुभवी खिलाडिय़ों के संतुलन के साथ बंगलादेश ने गुरुवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
टीम की कमान महमूदुल्लाह ही संभालेंगे और उनके साथ अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम भी फ्रंट से टीम का नेतृत्व करेंगे।
वहीं तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एक बार फिर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में छाप छोडऩा चाहेंगे। रहमान ने 2016 टी-20 विश्व कप में 16.6 की औसत से नौ विकेट लिए थे, जबकि 2019 विश्व कप (वनडे) में वह तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने अगली पीढ़ी को उभरने का मौका देने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि तमीम टी-20 विश्प कप के 2016 के संस्करण में 73.75 की औसत के साथ 295 रन बना कर शीर्ष रन-स्कोरर रहे थे। उनकी जगह टीम में सलामी बल्लेबाज नईम शेख और लिटन दास प्रभावशाली शुरुआत देना चाहेंगे।
22 वर्षीय नईम के अलावा 21 वर्षीय ऑलराउंडर शमीम हुसैन और अफिफ हुसैन और 20 वर्षीय तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
शमीम और शोरफुल दोनों बंगलादेश की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2020 की शुरुआत में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था।
बंगलादेश की टीम : महमूदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शमीम हुसैन।
रिजर्व खिलाड़ी : रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम बिप्लब।