क्या मोदी सरकार सभी मोबाइल यूजर्स को दे रही है 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर

अगर आप फेसबुक, WhatsApp या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर हैं तो बिना अपनी अक्ल लगाए न तो किसी मैसेज या खबर पर भरोसा करें और न ही उसे फारवर्ड करें। ये मैसेज फेक हो सकते हैं।

अब देखिए न, इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि  ओलंपिक में स्वर्ण पदक मिलने की खुशी में मोदी सरकार सभी नागरिकों  को 12 महीने फ्री रिचार्ज का अवसर दे रही है।

इस दावे पर यकीन करने से पहले जान लें कि यह पूरी तरह से फर्जी है। वहीं एक अन्य फेक न्यूज के जरिए ये बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सभी स्कूल-कॉलेज 30 सितंबर के लिए बंद कर दिए गए हैं।

हालांकि, पीआईबी ने इसे भी फर्जी बताया है। सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है।

कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker