हिन्दी, संस्कृत के 4619 शिक्षकों की भर्ती
डायरेक्टोरेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (DSE), ओडिशा ने सरकारी स्कूलों में हिन्दी, संस्कृत और शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों की भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के तहत ओडिशा के माध्यमिक स्कूलों में 4619 शिक्षकों को भर्ती की जाएगी जो किए कंट्रैक्ट बेस पर होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से शुरू होंगे और अभ्यर्थी 14 सितंबर को शाम छह बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। डीएसई ओडिशा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। आवेदन डीएसई ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होंगे।
शिक्षक भर्ती अभियान में कुल 4619 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसमें 2,055 पद हिन्दी शिक्षकों के लिए, 1304 पद संस्कृत शिक्षकों के लिए और 1260 पद शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए हैं।
आयु सीमा – 21 से 32 वर्ष।
आवेदन शुल्क – 600 रुपए (आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए)।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।