89.4 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई टीके की दूसरी डोज
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामलों का पॉजिटिविटी रेट 10 फीसद से ज्यादा है।
मुख्यत: अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। कुछ जिलों में अधिक संक्रमण देखा जाए तो हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी कोरोना दूसरी लहर है।
मंत्रालय ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। औसत दैनिक नए मामले 1 से 7 मई के बीच 3,89,803से घटकर 3 से 6 जुलाई के बीच 40,420 मामले हो गए हैं।
वहीं, देश में चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 89.4 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 171 दिनों में कुल 35.75 करोड़ खुराकें दी गईं, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में 204 दिनों में 33.06 करोड़ खुराक और यूनाइटेड किंगडम में 210 दिनों में 7.89 करोड़ खुराक दी गईं हैं।