पांच लोग कुएं में गिरे, चार को निकाला गया बाहर
मऊ जिले के थाना कोपागंज अंतर्गत भदसा मानोपुर गांव में बुधवार की सुबह गांव के बागिचा स्थित एक पुराना कुएं की पटिया का पत्थर अचानक टूट गया, इससे पटिया पर बैठे पांच लोग कुएं में गिर गए।
पटिया टूटने के बाद कुएं में लोगों के गिरते हुए कोहराम मच गया और अफरा-तफरी मच गया। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से कुएं में गिरे चार लोगों को बाहर निकाला गया।
जबकि 50 वर्षीय एक व्यक्ति की अभी तक पता नहीं चल सका है, लोगों द्वारा उनकी तलाश किया जा रहा है। ऊजले के थाना कोपागंज अंतर्गत ग्राम भदसा मनोपुर में बापू इंटर कालेज में प्रवक्ता रहे अखिलानंद राय के आवास के ठीक सामने बगीचे में एक पुराना कुआं स्थापित है।
पुराना कुआं होने के कारण इसे पटिया से ढका गया था। इस पटिए पर गांव के निवासी 62 वर्षीय अखिलानंद राय, 50 वर्षीय राकेश चौरसिया एवं तीन बच्चे बैठे हुए थे। लेकिन इस बीच अचानक पटिया अचानक गिर गया और कुएं में पांचों लोग गिर गए।
पटिया टूटने के बाद कुएं में लोगों के गिरते हुए कोहराम मच गया और अफरा-तफरी मच गया। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से कुएं में गिरे अखिलानंद राय व तीनो बच्चों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं 50 वर्षीय राकेश चौरसिया का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। ग्रामीण व पुलिस टीम उनको ढूढ़ने में लगी हुई है।