स्वास्थ मंत्रालय : राज्यों के पास कोविड-19 टीके की अब भी 1.15 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें लोगों को लगाने के लिए अब भी उपलब्ध हैं। केंद्र ने भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क टीका मुहैया कराए जाने और राज्यों की ओर से सीधी खरीद प्रयोग श्रेणी के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की अब तक 31.69 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इनमें बर्बाद हुए टीकों सहित कुल 30,54,17,617 खुराकों का उपयोग हुआ है। मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक (1,15,22,543) शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें, लोगों को लगाए जाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी उपलब्ध हैं। कोविड-19 टीकाकारण के सार्वभौमीकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।
गौरतलब है कि भारत में अभी तक कुल 26.5 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की 37.1 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से 20.9 करोड़ लोगों को जहां कोरोना टीके की पहली खुराक लगी है तो वहीं 5.64 करोड़ लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। अगस्त माह में हर दिन एक करोड़ टीके देने के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए देश को 30 करोड़ से ज्यादा खुराकों की जरूरत होगी।