ब्लैक फंगस को लेकर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला
नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी डरा रहा है. इस बीच विपक्ष की तरफ से कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन नीति को लेकर केन्द्र सरकार पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार निशाना साधा है। इस बार वे ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र से सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र से 3 सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा- ‘ब्लैक फंगस महामारी के बारे में केंद्र सरकार स्पष्ट करे- 1. Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है? 2. मरीज़ को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है? 3. इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फँसा रही है?’
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की शून्य टीका नीति भारत माता के सीने में खंजर का काम कर रही है। उन्होंने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में बेरोजगारी बढ़ने संबंधी खबर को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर दावा किया था, ”मोदी सरकार की शून्य टीका नीति (ज़ीरो वैक्सीन पॉलिसी) भारत माता के सीने में ख़ंजर का काम कर रही है। दु:खद सच।” बेरोजगारी दर के दहाई के आंकड़े में पहुंचने संबंधी एक खबर को लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, ”एक व्यक्ति और उसका अहंकार है, एक वायरस और उसके कई स्वरूप हैं।”