कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी रुपये ट्रांसफर करने की यह सुविधा

अगर आप रुपयों के लेनदेन के लिए National electronic funds transfer (NEFT) सर्विस का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। रविवार, 23 मई को 14 घंटे के लिए एनईएफटी सेवा बंद रहेगी। इस दौरान आप एनईएफटी के जरिए रुपयों का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। अगर आपको रविवार को एनईएफटी सेवा का उपयोग करना है, तो इस सर्विस के बंद रहने का समय जान लें और समय पर अपना काम निपटा लें, जिससे आपको असुविधा ना हो।

RBI के tweet के मुताबिक NEFT को तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है। 22 मई को काम खत्‍म होने के बाद इस मरम्‍मत के काम की शुरुआत होगी। यह सर्विस शनिवार रात 12.01 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी।

वहीं, RTGS सिस्‍टम इस दौरान काम करता रहेगा। RBI ने कहा कि बैंक अपने कस्‍टमर को यह जानकारी पहले से मुहैया करा दें, ताकि उन्‍हें दिक्‍कत न हो और वह अपना काम पहले ही निपटा लें। ऐसा ही तकनीकी अपग्रेड 18 अप्रैल को हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker