कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का खतरा अधिक
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों में संक्रमण के खतरे की आशंका सबसे ज्यादा है। इसे देखते हुए जिला प्रशाासन अलर्ट हो गया है और तैयारियां शुरू कर दी हैं।
डीएम ने जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में एनआईसीयू और पीआईसीयू बैड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एनएचएम के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विशेषज्ञों को मानना है कि कोविड की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा संक्रमण बच्चों में होने की आशंका है। ऐसे में अगर संक्रमण फैलता है तो बच्चों के लिए एनआईसीयू और पीआईसीयू की जरूरत पड़ेगी।
ऐसे में सभी सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में जहां ये आईसीयू हैं वहां इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। ताकि किसी इमरजेंसी के वक्त बड़ी संख्या में बच्चों को वहां भर्ती किया जा सके। इसके अलावा इलाज के लिए जरूरी दवाएं, उपकरण आदि का के भी इंतजाम करने होंगे। इसके लेकर डीएम ने निर्देश जारी किए हैं।