जानिए कौन है शामिल आकाश चोपड़ा की IPL 2021 ड्रीम टीम में
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के हुए 29 मैचों के आधार पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। इस लिस्ट में आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिए सभी खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ियों को चुना है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा के इन 11 खिलाड़ियों की टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी तीनों दिग्गजों का नाम दर्ज नहीं है। 29 मैचों के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने पहले नंबर पर केएल राहुल को रखा है, क्योंकि उन्होंने तीन बड़ी पारियां खेलीं और तीनों पारियों के चलते पंजाब किंग्स को जीत मिली। उनके साथ ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन को मैंने रखा है। तीसरे नंबर पर मैंने फैफ डु प्लेसी को रखा है, वह अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हैं, लेकिन मैंने उन्हें नंबर-3 पर रखा है। चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं, पहले पांच मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार था। इसके बाद पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं।’