देश में कोरोना का संकट जारी पर नए मामलों में हो रही गिरावट

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी का संकट बरकरार है। हालांकि रोजोना सामने आने वाले नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो देश में 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं। कल की तुलना में यह लगभग 37 हजार कम है। बीते कुछ दिनों से लगातार ने मामलों में कमी देखी गई है। यह ट्रेंड थोड़ी सी राहत देने वाली है।

आपको बता दें कि 3,29,379 नए मरीजों के साथ भारत में अब तक कोरोना के कुल मामले 2,29,91,927 हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों में गिरावट केअलावा एक्टिव केस में कमी भी राहत देने वाली है। देश में बीते 24 घंटे में  3,55,745 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 1,90,21,207 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 3877 मरीजों की जान चली गई है। अब तक 2,50,025 लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई है। अभी राज्य में 5,90,818 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 549 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर  76,398 हो गया है। अभी तक कुल रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो यह संख्या 44,69,425 हो गई है। बीते एक दिन में 61,607 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker