अमित मिस्त्री का निधन

टीवी से बॉलीवु़ड औ गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले पॉपुलर एक्टर अमिता मिस्त्री का निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। अमित के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी है।
अमित मिस्त्री के निधन से शॉक्ड टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा , ” चौंकाने वाला और बेहद दुखद समाचार! शांति अमित मिस्त्री भाई ”
एक्ट्रेस कुबरा सैत ने शोका जताते हुए ट्वीट किया है कि आपको याद किया जाएगा। अमित मिस्त्री। परिवार के प्रति संवेदना।