कटिहार-अमृतसर के बीच 30 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का परिचालन 30 अप्रैल से शुरू करेगी। ये ट्रेन कटिहार से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा अमृतसर से 03 मई के दिन से प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बाबत जानकारी दी।

05733 कटिहार-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को अगली सूचना तक कटिहार से 22:45 बजे प्रस्थान कर कुर्सेला से 23:22 बजे, दूसरे दिन मानसी से 01:03 बजे, बेगूसराय से 01:50 बजे, बरौनी से 03:10 बजे, समस्तीपुर से 04:05 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 04:20 बजे, मुजफ्फरपुर से 05:30 बजे, हाजीपुर से 06:25 बजे, सोनपुर से 06:40 बजे, दिघवारा से 07:10 बजे, छपरा से 08:50 बजे, सीवान से 09:40 बजे, मैरवा से 10:00 बजे, गोरखपुर से 12:25 बजे,  ऐशबाग से 18:10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 19:55 बजे, तीसरे दिन अलीगढ़ से  00:22 बजे, गाजियाबाद से 02:05 बजे, दिल्ली जं. से 03:20 बजे, अम्बाला कैंट से 06:55 बजे, लुधियाना से 08:50 बजे, जालंधर सिटी से 10:40 बजे तथा ब्यास से 11:13 बजे छूटकर अमृतसर 12:20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 मई  से प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को अगली सूचना तक अमृतसर से 08:25  बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 09: 42 बजे, जालंधर कैंट से 09:53 बजे, लुधियाना से 11:10 बजे, अम्बाला कैंट से 13:40 बजे, दिल्ली जं. से 17:35 बजे, इटावा से 22:18 बजे।
दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00:30 बजे, ऐशबाग से 02:20 बजे, गोण्डा से 05:30 बजे, गोरखपुर से 08:25 बजे, देवरिया सदर से 09:26 बजे, सीवान से 10:35 बजे, छपरा से 12:15 बजे, दिघवारा से 12:51 बजे, सोनपुर से 13:25 बजे, हाजीपुर से 13:40 बजे, मुजफ्फरपुर से 14:27 बजे, ढ़ोली से 14:54 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 15:20 बजे, समस्तीपुर से 15:45 बजे, बरौनी से 17:05  बजे, खगड़िया से 18:04 बजे, नवगछिया से 19:50 बजे, कुर्सेला से 20:28 बजे छूटकर कटिहार 22:10 बजे पहुंचेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker