उत्तर प्रदेश में अब 11 अप्रैल तक 8वीं क्लास तक के स्कूल रहेंगे बंद
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 11 अप्रैल तक के लिए 8वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। पहले यह फैसला 4 अप्रैल तक के लिए ही लागू था, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के चलते स्कूल बंदी के फैसले को भी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला निजी और सरकारी सभी स्कूलों पर लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान परीक्षाएं कराने और ऑनलाइन क्लासेज चलाने की छूट रहेगी। उत्तर प्रदेश के अलावा देश के ऐसे कई राज्य हैं, जहां कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है और स्कूलों को बंद करने का फैसला ही ठीक समझा गया है।
राजधानी दिल्ली में एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन यह ऑनलाइन ही चलेगा। कोरोना के नए केसों के चलते 8वीं तक के स्कूलों को न खोलने का फैसला लिया गया है। हालांकि, दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूल नहीं खोलने का एक सही फैसला था, लेकिन यह कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए भी लागू होना चाहिए।