एक्टर एजाज खान को NCB ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया
ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्टर एजाज खान को हिरासत में ले लिया। खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, एजेंसी ने ड्रग्स सिलसिले में मुंबई के दो ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
एक्टर एजाज खान का नाम तब सामने आया था, जब एनसीबी ने ड्रग्स पैडलर शादाब बटाटा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद, जैसे ही एजाज राजस्थान से मुंबई पहुंचे, वैसे ही एनसीबी की एक टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
साल 2018 में भी एजाज को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। तब नवी मुंबई पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार किया था। एजाज के पास से उस समय एक लाख रुपये का एमडी ड्रग्स भी सीज किया गया था।
पिछले दिनों एनसीबी ने मुंबई में ड्रग्स सप्लाई करने वाले फारूक बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने उसके पास से तकरीबन दो करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद किया था।