उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान- जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पांच लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जेवर एयरपोर्ट का भी विशेषतौर पर उल्लेख किया।
बजट भाषण में खन्ना ने ऐलान किया जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए 6 रनवे बनाए जाएंगे। इस बार जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। एयरपोर्ट बनने के बाद यहां विकास की बयार बहने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही बुंदेलखंड में भी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
योगी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के पांचवें और अंतिम बजट को सदन के पटल पर पेश करते हुए खन्ना ने कहा कि 2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था, जिससे यह बजट करीब 38 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। वित्त वर्ष 2017-18 में 3.84 लाख करोड़ का बजट था। 2018-19 में 4.28 लाख करोड़ का बजट था। 2019-20 में 4.79 लाख करोड़ का बजट था।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का पहला बजट वर्ष 2017-18 में किसानों को समर्थित था, जबकि वर्ष 2018-19 के बजट में औद्योगिक विकास को विशेष स्थान दिया गया था। वहीं 2019-20 का बजट महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित था। 2020-21 में युवाओं को विशेष तरजीह दी गई थी और मौजूदा बजट सर्व समावेशी विकास पर आधारित है।
बजट में कुल व्यय पांच लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपये अनुमानित है जिसमें तीन लाख 95 हजार 130 करोड़ 35 लाख रुपये राजस्व लेखे का व्यय है, जबकि एक लाख 55 हजार 140 करोड़ 43 लाख रुपये पूंजी लेखे का व्यय है। बजट में राजकोषीय घाटा 90 हजार 729 करोड़ 80 लाख रुपये अनुमानित है, जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 4.17 प्रतिशत है। राज्य की ऋणग्रस्तता सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 28.1 प्रतिशत अनुमानित है वहीं राजस्व बचत 23 हजार 210 करोड़ 09 लाख रुपये अनुमानित है।