पनियहवा को पर्यटन स्थल बनाने की मांग
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में छितौनी बगहा रेल पुल के पास मौनी अमावस्या पर आयोजित होने वाले नारायणी समाजिक कुंभ के दूसरे दिन लोगों ने पनियहवा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने समेत अन्य मांगों पर विचार के उपरांत प्रस्ताव पारित किया।
इसके बाद आयोजन के समापन की घोषणा की गई। इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। साधु संतों ने रामनयन दास की अध्यक्षता में नारायणी नदी के महत्व पर चचार् के बाद ॐ का उच्चारण कर प्रस्ताव पारित किया।
मंडलेश्वर राजेश्वरानंद महराज ने कहा कि जाति-पाति व अश्पृश्यता खत्म करने, गोपालन व आयुर्वेद को महत्व देने, संस्कार युक्त शिक्षा पद्धति पर बल देने, नशा मुक्त समाज के निमार्ण, तुलसी, नीम, पीपल का पौधा लगाने, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग करने, मां नारायणी के नाम पर ट्रेन का संचालन, पनियहवा को बड़े पर्यटन व धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने पर चचार् के बाद प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव के समर्थन में जोगिया मठ के महंत रामबालक दास ने कहा कि सामाजिक कुंभ में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं व राजनीतिक दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए इस निर्णय को दूरगामी बताया गया।